मिर्जापुर, मई 15 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोगांव गांव के हनुमान मंदिर घाट पर बुधवार की सुबह दोस्तों संग गंगा स्नान करने गए बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिनहर परवा गांव निवासी संजय मांझी का पुत्र आठ वर्षीय गोलू अपनी मां के साथ गोगांव गांव शंकर मांझी के यहां ननिहाल में आया था। 17 मई को गोलू के मामा के लड़के की शादी थी। गोलू गांव के अपने पांच साथियों के साथ हनुमान मंदिर घाट पर पहुंचा और गंगा में स्नान करने लगा। जबकि अन्य साथी घाट पर ही मौजूद थे। गंगा में नहाते समय गोलू गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। गोलू को डूबते देख मौजूद साथी शोर मचाते हुए दौड़कर गांव पहुंचे और घरवालों को घटना की जानकारी दी। घाट से डेढ़ किमी दूर से भागते हुए परिवार वाले घ...