मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामघाट पर शुक्रवार की शाम गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से तीन ममेरे भाई डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो बालकों का शव बरामद कर लिया गया जबकि तीसरे की तलाश गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम कर रही है। मृत दोनों बालक अपने ननिहाल में आए थे। तीसरा आज ही हाईस्कूल की परीक्षा पास किया है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सद्दूपुर मोहाना मोहल्ला का विकास तिवारी का पुत्र 16 वर्षीय श्रीनिवास उर्फ बाबू तिवारी हाईस्कूल का छात्र है। शुक्रवार को ही वह हाईस्कूल की परीक्षा पास किया है। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के योगेश तिवारी का पुत्र दस वर्षीय अंशु तिवारी व जौनपुर के मछलीशहर के मुन्ना तिवारी का पुत्र नौ वर्षीय पनारु तिवारी अपने ननिहाल सद्दूपुर मोहाना के स्व. अमरनाथ तिवारी...