हाजीपुर, जून 30 -- प्रतिदिन की तरह गंगा स्नान के लिए जहांगीरपुर पंचायत स्थित परोहा घाट गई थीं चंद्रा देवी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया राघोपुर । संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के परोहा गांव में रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला प्रतिदिन की तरह गंगास्नान के लिए गई थी। मृत महिला की पहचान देवचंद गांव निवासी तेजा राय की 62 वर्षीय पत्नी चंद्रा देवी की रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ह...