छपरा, अक्टूबर 11 -- एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम रामदासचक बिंद टोली गांव की रहने वालीं थीं तीनों बच्चियां गंगा के कछार में सहेली के साथ नहाने गई थीं तीनों सगी बहनें फोटो-21 अकिलपुर बिन्द टोली मे गंगा नदी के कछार में शनिवार को डूबी तीन सगी बहनों का शव निकलने के बाद उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ 22 गंगा नदी के दियारा क्षेत्र अकिलपुर बिन्द टोली में नदी में डूबी तीन सगी बहनों का शव नदी से बाहर निकाले जाने पर शनिवार को शव से लिपटकर रो रही मां दिघवारा, निज संवाददाता। दिघवारा प्रखंड के गंगा पार दियारा क्षेत्र स्थित अकिलपुर थाना क्षेत्र के रामदासचक बिंद टोली गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसे में तीन सगी बहनों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि साथ गयी एक किशोरी सहेली को ग्रामीणों की सूझबूझ से बचा लिया गया। इस दर्...