चंदौली, नवम्बर 13 -- पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली अंर्तगत जलीलपुर गांव निवासी दो किशोरों की डोमरी के पास गंगा में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। जबकि तीसरे किशोर को गंगा किनारे एक घुड़सवार ने बचा लिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जलीलपुर गांव निवासी 17 वर्षीय अमान, 15 वर्षीय इस्माइल और 14 वर्षीय आतिफ गुरुवार की सुबह मढ़िया स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। सुबह तीनों एक साथ परीक्षा देने गए थे। परीक्षा देने के बाद तीनों किशोर घर जाने के बजाय गंगा स्नान करने डोमरी के पास चले गए। जहां स्नान करते समय तीनों डूब गए। इस दौरान आतिफ को तो लोगों ने बचा लिया। लेकिन दो किशोर डूब गए। एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...