भदोही, मई 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवइयां गंगा घाट पर रविवार को गंगा में स्नान करते एक युवक गहरे पानी में डूब गया। घंटों बाद गंगा में डूबे युवक का शव बरामद हुआ। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। युवक के गंगा में डूबने की घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। बताया जाता है कि कोइरौना थाना क्षेत्र के ही नगरदह गांव निवासी राजेश मिश्र का 21 वर्षीय पुत्र सूरज मिश्र मामा के घर शादी में शामिल होने के लिए आया था। 23 मई को शादी हो चुकी है और वह मामा के घर रुका था। रविवार की सुबह ननिहाल के युवकों के साथ वह गंगा स्नान करने के लिए कलिक मवइयां घाट पर पहुंच गया था। स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते युवक गहरा पा...