कौशाम्बी, मई 11 -- गंगा में आए दिन हादसों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कड़ा धाम में अब जल पुलिस 24 घंटा तैनात रहेगी। इसके लिए स्थायी जल पुलिस चौकी खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जल पुलिस को स्टीमर के साथ अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया कराया जाएगा। कड़ा धाम के कुबरी घाट, कालेश्वर, हनुमान, बाजार, वृंदावन घाट पर लोग स्नान करने जाते हैं। कड़ा धाम में गंगा स्नान के दौरान दर्जनों हादसे हो चुके हैं। इनमें से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। हादसे बढ़ते जा रहे हैं। तनिक सी गलती होते ही लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। हादसों की रोकथाम के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही थी। अब जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर हुआ है। जल पुलिस की मदद से गंगा में होने वाले हादसों की रोकथाम की कवायद तेज हुई है। कड़ा धाम में 24 घंटे जल पुलिस...