संभल, सितम्बर 7 -- भाद्रपद पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिलेभर के सभी गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। प्रशासन के अनुसार दो दिनों में करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। दोपहर बाद तक गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर जनपद के राजघाट, सिसौना डांडा, हरिबाबा बांध, साधूमणि, सांकरा गंगा घाट पर सुबह से श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाटों पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी और विधिपूर्वक पूजन किया। वहीं, हज़ारों लोगों ने अपने पितरों के श्राद्ध कर्म व पिंडदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पि...