अमरोहा, सितम्बर 18 -- गजरौला, संवाददाता। बुधवार सुबह तिगरी में गंगा स्नान कर रहे लोगों ने गंगा में एक युवक के शव को बहते हुए देखा। शव तेज बहाव संग बिजनौर की दिशा से आ रहा था। शव को बाहर निकालने का प्रयास भी किया गया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से सफलता नहीं मिली। यूपी 112 को भी मामले की जानकारी दी गई। देहरादून के सैलाब में बहे किसी व्यक्ति का शव होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बुधवार सुबह तिगरी गंगा में तमाम श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। कई श्रद्धालु घाट पर हवन एवं अन्य कर्मकांड में लगे थे। इस दौरान स्नान कर रहे अमरोहा के मोहल्ला वासुदेव निवासी विजय कुमार ने गंगा की धार में शव बहकर आते हुए देखा। उन्होंने शोर मचा दिया। श्रद्धालु उस ओर देखने लगे। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीड...