कटिहार, जुलाई 20 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चौकिया पहाड़पुर ग्राम पंचायत के गदाई दियारा वार्ड नंबर 10 में गंगा नदी के किनारे पूजा के दौरान लापता हुए लड्डू चौधरी के चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार का शव, लापता स्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर पर एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शनिवार को बरामद कर लिया गया है। वार्ड सदस्य सजमिया देवी एवं ग्रामीण हीरालाल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम लड्डू चौधरी अपने परिवार के साथ बूढ़ी मां की पूजा-अर्चना के लिए गंगा नदी किनारे आए थे। साथ में प्रिंस भी था। सभी लोग पूजा अर्चना करने में व्यस्त थे। बच्चे पर किसी का ध्यान नहीं रहा। इस बीच बच्चा नदी में लापता हो गया। आगे उन्होंने बताया कि लड्डू चौधरी के दो पुत्रों में प्रिंस छोटा था। वही, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि बालक का शव ...