बागपत, अगस्त 4 -- निरपुड़ा गांव से हरिद्वार डाक कावड़ लेने गया युवक अर्जुन राणा का गंगा में 13 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा। परिजन व प्रशासन ने युवक की तलाश में जुटा था। सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने शांति यज्ञ कर तेहरवीं का कार्यक्रम किया। निरपुड़ा गांव निवासी आजाद,राजीव ने बताया कि निरपुड़ा से 22 जुलाई दो डाक कावड़ हरिद्वार पहुंची थी। जहां एक डाक कावड़ के साथ मेरा चचेरा भाई अर्जुन पुत्र सतेंद्र भी गया था। अर्जुन गंगा से पानी की बोतल भरते समय पैर फिसल कर गंगा में बह गया था साथ खड़े उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया था, लेकिन बचा नहीं पाए थे। इसके बाद हरिद्वार प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम व ग्रामीणों ने युवक अर्जुन की तलाश करने में जुटे रहे। लेकिन दस दिन बाद भी लापता युवक अर्जुन का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों को गढ़मुक्तेश्वर ग...