संभल, अप्रैल 8 -- गंगा में डूबे युवक की तलाश तीस घंटे बाद भी जारी है। एसटीआरएफ और पीएसी जवानों की तमाम कोशिशों के बावजूद लापता युवक संदीप कुमार का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका। जिससे परिवार वालों की उम्मीदें टूटती जा रही हैं और घर में कोहराम मचा हुआ है। जनपद अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के नगलया जाहर गांव के कुछ लोग बीते रविवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जुनावई थाना क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पर पहुंचे थे। गंगा स्नान के दौरान किशोर नीतेश के डूबने पर उसे बचाने के लिए तीन अन्य लोग भी गंगा में कूद गए। हालांकि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन संदीप कुमार गहरे पानी में बह गया और लापता हो गया। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने रविवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, पर सफलता नहीं मिली।...