मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंगा में स्नान के दौरान लापता बालिका व वृद्ध का शव सोमवार को उतराया मिला। भटौली गांव गंगा में स्नान करते समय बालिका डूब गई थी। जबकि डूब रही चचेरी बहन और एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया था। वहीं चुनार में रविवार को पिंडदान के दौरान नहाते समय वृद्ध गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गए थे। पुलिस ने दोनों शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव निवासी प्रह्लाद की पुत्री आठ वर्षीय पूजा कक्षा दो की छात्रा थी। वह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी। शुक्रवार की सुबह पूजा अपनी चचेरी बहन 9 वर्षीय काजल व परिवार की दस वर्षीय लक्ष्मी के साथ घर से निकली। तीनों भटौली घाट पर गंगा स्नान करने चली गईं। तीनों गंगा में नहा रही थ...