आगरा, दिसम्बर 11 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में कादरगंज घाट के निकट एक नर कंकाल मछली पकड़ने वाले लोगों को दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त नर कंकाल पर मिले कपड़ों से गंजडुंडवारा के मोहल्ला धनपाल के रहने वाले एक किशोर के रूप में हुई है। किशोर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कादरगंज घाट पर एक नर कंकाल पड़े होने की जानकारी गुरुवार की सुबह पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर नर कंकाल को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। नरकंकाल पर मिले कपड़ों से शिनाख्त 16 वर्षीय कन्हैया पुत्र अरविंद वर्मा निवासी मोहल्ला धनपाल गंजडुंडवारा के ...