बलिया, अगस्त 6 -- बलिया, संवाददाता। जनपद से होकर बहने वाली गंगा, सरयू और टोंस नदियों के जलस्तर में बढ़ाव का दौर जारी था। गंगा नदी का पानी चार घंटे में एक सेमी बढ़ रहा था, जबकि सरयू नदी में हर घंटे एक सेमी का बढ़ाव हो रहा था। शहर की आधा दर्जन मोहल्ले तथा सदर और बैरिया तहसील के दो दर्जन गांव फिलहाल बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य कराया जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार की शाम चार बजे 59.830 मी. रिकार्ड किया गया। यहां नदी अपने उच्चतम बिंदु 60.390 मी. से महज 56 सेमी. दूर है। गंगा नदी खतरा बिंदु 57.615 मीटर से 2.220 मी. उपर बह रही है। जल आयोग से जुड़े लोगों के अनुसार नदी के जल्द ही स्थिर होने की उम्मीद है। इसी प्रकार सरयू नदी का जलस्तर डीएसपी हेड पर 63.540 मी. रिकार्ड ...