आरा, फरवरी 28 -- -भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र की गुरुवार की रात की वारदात -जख्मी बोला : मछली लूटने का विरोध करने पर मारी गयी गोली -कारणों की छानबीन व बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के धोबहां और बिहिया थाना क्षेत्रों की सीमा पर बरजा के समीप गंगा नदी में मछली पकड़ने गये मछुआरे को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके चेहरे पर दायें हिस्से में लगी है, जो गर्दन में फंस गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार की देर रात की है। जख्मी मछुआरा कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव निवासी 50 वर्षीय मैनेजर बिंद हैं। घटना का कारण मछली और रुपये लूटने का विरोध करना बताया जा रहा है। इधर, सूत्रों के अनुसार रुपये और शराब संबंधी वि...