कटिहार, नवम्बर 4 -- अमदाबाद ,संवाद सूत्र सोमवार की दोपहर गंगा नदी में मछली पकड़ने गया 17 वर्षीय किशोर फहादुल्लाह की डूबने से मौत हो गई। मृतक पार दियारा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी लेकत अली का पुत्र था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, फहादुल्लाह अपने छोटे भाई के साथ नाव से नदी में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान जाल फेंकते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। छोटे भाई ने तुरंत घटना की सूचना घरवालों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद किशोर का शव नदी से बरामद किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव को लेकर अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना पर प्...