कानपुर, दिसम्बर 21 -- सरसौल। महाराजपुर में नजफगढ़ घाट के पास रविवार दोपहर शीतलखेड़ा गांव निवासी मेवालाल का 40 वर्षीय बेटा होरीलाल अपने दो साथियों के साथ गंगा में मछली पकड़ने गया। अचानक पैर फिसलने से वह गंगा नदी में गिरा और डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की गंगा में तलाश करवाई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। बेटे के न मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि युवक का कुछ पता नहीं चल सका। उसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...