गंगापार, सितम्बर 3 -- मछली पकड़ने गए वृद्ध पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध की मौत से घर में कोहराम मचा है। कोतवाली हंडिया के अमोरा गांव निवासी 60 वर्षीय फूलचंद हरिजन सोमवार को गंगा में आई बाढ़ में गनेशीपुर गांव में मछली पकड़ने गया था। सोमवार शाम हो रही भारी बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आ गया। स्वजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर मछली पकड़ने जा रहे कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों को चिंता हुई। आसपास व परिचित स्थानों पर काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव मिलने पर हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। हादसे क...