भदोही, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान संवाद। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सेमराधनाथ गंगा में गुरुवार को भक्तों ने आस्था की डूबकी लगाई। 31वां कल्पवास मेला सेमराधनाथ गंगा तट पर शुरु हो गया है। पहले दिन हजारों भक्तों ने मोक्ष दायनी गंगा में आस्था की डूबकी लगाई। स्नान-ध्यान के बाद गरीबों में अन्नदान भी किया गया। गंगा तट पर बने तंबुओं के कैंप में एक माह तक कल्पवासी स्नान-ध्यान कर कृतार्थ होंगे। गंगा घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया था। मकर सक्रांति का पर्व जिले में दो दिन मनाने का क्रम चलता रहा। गंगा में स्नान करने के बाद भक्त विधि-विधान से तट पर पूजा-अर्चन करते रहे। कुंए में विराजमान देवाधिदेव महादेव के दर्शन को आस्थावानों की लंबी कतार लगी रही। हाथ में पूजा सामग्री लिए भक्त कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है। हर ...