मिर्जापुर, जुलाई 19 -- चुनार। गंगा में बाढ़ के कारण सीखड़ ब्लाक के कई गांवों में सब्जी और खरीफ की फसल डूब जाने से नष्ट हो गई। इससे किसानों को भारी क्षति पहुंचा है। क्षेत्र के किसान गंगा के बाढ़ को लेकर काफी चिंतित हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों ने खेतों में खरीफ की फसलों की बुआई कर चुके हैं। क्षेत्र के मझरा, धनैता, फ़ुलहा, मेड़िया आदि गांव गंगा के बाढ़ के पानी से घिर रहा है। खेतों में बोया गया मूंग,उतैला, तिल्ली, मूंगफली, मक्का, अरहर, बैगन, लौकी, कोहड़ा, भिंडी आदि सब्जी की फसल एवं पशुओं के लिए बोया गया चारा भी बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह से नष्ट हो गया। किसानों का कहना है कि गंगा के जलस्तर में यदि अब और अधिक वृद्धि हुई तो अन्य गांवों के किसानों की फसल डूब जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...