रिषिकेष, अगस्त 18 -- शहर में बरसाती नदी चंद्रभागा और गंगा के संगम में बहे दंपत्ति में पत्नी का शव पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है। वहीं, 13 अगस्त को नीलकंठ रोड पर खाई से गंगा में समाए ट्रक को पुलिस ने बामुश्किल निकाल लिया है, लेकिन इस हादसे में लापता दो लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को ऋषिकेश में बरसाती नदी चंद्रभागा और गंगा के संगम में बहे पिंटू कुमार और उनकी पत्नी लक्ष्मी निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश गंगा में बह गए थे। पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। हरिद्वार के चंडीघाट के पास लक्ष्मी का शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने भी लक्ष्मी की पहचान कर ली है, जिसके बाद शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि गंगा में पिंटू की तलाश जारी ...