वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी में भीषण बाढ़ के बीच मंगलवार की देर शाम पीपा पुल बहने से हड़कंप मच गया। वाराणसी और चुनार के बीच गंगा के तेज बहाव में पीपा के बहने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। तत्काल वाराणसी से चंदौली तक गंगा पर बने सभी पुलों पर यातायात रोक दिया गया। वाराणसी के मालवीय पुल से गुजरने वाली ट्रेनों को भी अलग अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। पीपा के मालवीय पुल से निकलने के बाद ट्रैफिक तो चालू कर दिया गया लेकिन ट्रेनों को चलाने से पहले अधिकारी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इनकी हरी झंडी के बाद ही ट्रेनों को पुल से रवाना किया गया। फिलहाल रात 11 बजे तक पीपा को रोका नहीं जा सका था। चंदौली के बाद गाजीपुर और बलिया की पीपा बह गए हैं। मंगलवार की शाम भीषण बाढ़ के खतरे के बीच वाराणसी में गंगा पर बने सभी पुलों पर अचानक यातायात...