बदायूं, अगस्त 10 -- हजरतपुर क्षेत्र के बिहारीपुर पुल के पास रामगंगा नदी में शव बहकर आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव संभवत कहीं दूर से नदी के बहाव में बहकर यहां पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में शव पुराना प्रतीत हो रहा है और ऐसा लगता है कि मृतक का अंतिम संस्कार हो चुका था, लेकिन बाढ़ के पानी में बहकर यह यहां तक आ गया। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...