हरिद्वार, सितम्बर 27 -- पथरी। रानीमाजरा में गंगा नदी किनारे शनिवार को अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक 112 डायल पर सूचना मिली थी कि गंगा नदी में एक शव बहकर किनारे आया है। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है और शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जांच में मृतक के दाहिने हाथ पर अरविंद नाम का टैटू गुदा हुआ पाया गया। फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि शव पानी में बहकर रानीमाजरा तक आया है। शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस अब आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...