हाजीपुर, जुलाई 16 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. गंगा नदी में पिछले 04 दिनों से लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से गनियारी दियरा इलाका में पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण गनियारी, हेतमपुर शंकर, कुड़वा, मनपुरवा, पानापुर फिरोज, पानापुर चौथ, गनियारी समेत अन्य इलाकों के सैकड़ों हेक्टेयर में रोपे गए मक्का,परवल,खिरा,हरा मीर्च समेत अन्य फसलें डूब गई है। किसानों को मक्का की फसल को नाव के सहारे मवेशियों के चारा के लिए लाते हुए देखी गई है। गनियारी निवासी किसार अर्जुन राय, जगदीश राय, सुरेश राय, तैयवपुर के नितेश सिंघानिया, अजय पासवान, दिनेश राय समेत अन्य ने बताया कि प्रत्येक दिन आठ इंच से एक फिट तक पानी बढ रहा है। पानी बढ़ने का यही रफ्तार रहा तो बहुत जल्द ही हाजीपुर -महनार मुख मार्ग के निचे आ जाएगी, हालांकि की पानी निचली मे...