बलिया, जुलाई 4 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के जलस्तर में शुक्रवार को भी बढ़ाव का क्रम जारी रहा। हालांकि इसके वेग में कमी दर्ज की गयी। पिछले तीन दिनों में दो मीटर से भी अधिक बढ़ाव होने के बाद कटान के मुहाने पर खड़े गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है। दूबेछपरा की परियोजना खारिज होने के बाद पंचायत की दस हजार की आबादी के साथ ही आधा दर्जन शैक्षणिक संस्थानों पर कटान का संकट गहरा गया है। केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे गंगा का जल स्तर 52.540 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर में चार सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव बना हुआ है। नदी यहां अपने चेतावनी बिंदु 56.615 मीटर से 4.075 मीटर नीचे बह रही है। जबकि खतरा बिंदु 57.625 मीटर है। नदी में हुए अचानक तेज बढ़ाव के बाद तटवर्ती क्षेत्र, विशेषकर कटान के मुहाने पर खड़े लोगों में दहशत ह...