चंदौली, जुलाई 19 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद घाटों और कछार तक पानी पहुंच गया है। किनारे के युवा इसमें खूब मस्ती कर रहे हैं। पड़ाव क्षेत्र के अवधूत भगवान राम घाट पर आसपास गांव के युवा और किशोर उफनायी गंगा में गोता लगाने के साथ जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन बेखबर बैठी हुई है। गंगा का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। पानी के बढ़ाव से अवधूत भगवान राम घाट की सीढ़ियां धीरे-धीरे डूबने लगी है। जिसको देखने के लिए पड़ाव क्षेत्र के आसपास गांव के महिला, पुरुष और बच्चों का हुजूम घाट पर उमड़ रहा है। गंगा का बढ़ाव (बाढ़) देखने के लिए शाम होते ही घाट पर भीड़ जुट जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को गंगा नदी के किनारे आने वाले लोगो पर रोक लगाना चाहिए ताकि किसी भी अनहोनी होने से बचा जा सके...