बलिया, जुलाई 3 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तराखंड मे पिछले दिनों हुई बारिश का असर जिले से होकर बहने वाली नदियों में भी देखने को मिलने लगा है। इससे गंगा के जल स्तर में दो सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव शुरू हो गया है। हालांकि नदी फिलहाल अपने पेटे में काफी नीचे है। वावजूद बचाव की अधूरी परियोजना तटवर्तियों की टेंशन बढ़ा दी है। केंद्रीय जल आयोग गायघाट पर बुधवार दोपहर 12 बजे गंगा का जल स्तर 50.330 मीटर दर्ज किया गया। नदी के जल स्तर में दो सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव दर्ज किया गया। हालांकि नदी यहां अपने खतरा बिन्दु 57.615 मीटर से काफी नीचे बह रही है। वावजूद नदी के कटान से एनएच -31 के बचाव की अधूरी परियोजना तटवर्तिय क्षेत्र के लोगों की धड़कने अभी से बढ़ानी शुरू कर दी है। क्षेत्र में बाढ़ विभाग 13 करोड़ से अधिक की लागत की दो परियोजना के तहत बचाव कार्य करा ...