आगरा, अगस्त 13 -- कासगंज। नरौरा बैराज से गंगा में छोड़े जा रहे पानी में भले ही 24 घंटे में 50 हजार क्यूसेक की कमी आई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात जस के तस बने हुए हैं। पटियाली के गांव नगला पंसोती में मनरेगा का तटबंध भी मंगलवार को बाढ़ के पानी के तेज बहाव में कट गया है। ग्रामीण तटबंध की मरम्मत करने में जुट हुए हैं। जिले के 58 गांवों में बाढ़ की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं। डीएम प्रणय सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर गांव लहरा में ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं सुनीं हैं। मंगलवार को भी सोरों से लेकर पटियाली 58 से अधिक गांवों में बाढ़ के कारण हालात में सुधार नहीं हुआ है। गंगा खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से बाढ़ प्रभावित गांवों में फसलें जलमग्न हैं, सड़कों पर जलभराव की वजह से लोग नाव में बैठकर कस्बों तक आ रहे हैं...