मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार की रात नगर के बालूघाट स्थित गंगा तट गंगाजी में बजरे (नाव) पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मीजी ( क्षीरसागर ) की मोनोहरी झांकी दर्शन करने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा l झांकी दर्शन पूजन आरती कर भक्त निहाल हो गए l बालू घाट पर 139 वर्षों पूर्व क्षीरसागर की सजाने क्रम शुरू हुआ l जो परम्परा का रूप ले चुका है l झांकी दर्शन करने करने के लिए नगर के महिला, पुरुष, युवा,बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। नरेंद्र नाथ पांडेय,पवन, अखिलेश मिश्र बच्ची, वेंकटेश्वर पांडेय, चंद्रहास गुप्ता के सहयोग झांकी सजाया से गया। इस अवसर पर विकास पांडेय, किशन मिश्रा, धीरेंद्र नाथ पांडेय, राजू चौबे, बचाऊ लाल सेठ,अविनाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विक्की गुप्ता, परिवेश अग्रवाल, रामेश्वर दास अग्रवाल आदि रह...