आगरा, जुलाई 17 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बाद बिजनौर व नरौरा बैराज से गंगा में छोड़े जा रहे पानी में वृद्धि होने लगी है। बारिश लगातार जारी रही तो गंगा नदी का एक बार फिर उफान पर होना तय है। सावन का दूसरा सोमवार नजदीक आते ही तीर्थ नगरी में कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। कांवड़ियों की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए गंगा घाटों पर सतर्कता बरत रहा है। गंगा किनारे गांवों के ग्रामीणों को भी नदी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। गुरूवार को बिजनौर व नरौरा बैराज पर पानी का दबाव बढ़ते ही गंगा में छोड़े जा रहे पानी में वृद्धि होना शुरू हो गई है। बिजनौर से गंगा में 57194 व नरौरा से छोड़े गए 38740 क्यूसेक पानी के बाद नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। तीर्थ नगरी सोरों, शहबाजपुर व कादरगंज घाटों पर लोग सावन के माह में श्रद्धालु ...