बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4 की लीड..., बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच चिंता का माहौल खतरे के निशान पर पहुंचते ही तटवर्ती इलाकों में खतरे की घंटी बजनी शुरू हो जाएगी फोटो संख्या-19, कैप्सन- गंगा का जलस्तर बढ़ते ही नाथबाबा मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंचा बाढ़ का पानी। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सोमवार को गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से करीब 64 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के काफी करीब है। जलस्तर में वृद्धि के चलते बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर जैसे पड़ोसी जिलों में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर सोमवार की शाम पांच बजे तक 59.98 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी बिंदु से लगभग 66 सेंटीमीटर अधिक था और प्रतिघंटे 2 स...