बलिया, अगस्त 9 -- बलिया, संवाददाता। गंगा और टोंस नदियों का पानी कम हो रहा है, जबकि सरयू का पानी धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का पानी नौ घंटे में करीब 25 सेमी घट गया है, जबकि सरयू का जलस्तर नौ घंटे में महज दो सेमी बढ़ा है। हालांकि तीनों नदियां फिलहाल खतरा बिंदु से उपर बह रही है। दो दिनों के घटाव के बावजूद गंगा खतरा बिंदु से करीब 1.80 मीटर उपर बह रही है। इसी प्रकार टोंस नदी लाल निशान से लगभग 90 सेमी उपर है। जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार की शाम चार बजे गायघाट में गंगा का जलस्तर 59.410 मीटर दर्ज किया गया। यहां पर नदी का पानी तीन सेमी प्रति घंटा कम हो रहा है। नदी के जलस्तर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक नौ घंटे में करीब 25 सेमी का घटाव दर्ज किया गया। हालांकि इसके बाद भी नदी यहां पर खतरा बिंदु 57....