चंदौली, नवम्बर 25 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धीरे धीरे अब गंगा का जलस्तर घट रहा है किंतु इसके साथ ही नदी के किनारे की उपजाऊ भूमि का कटाव तीव्र गति से शुरू हो गया है। गंगा किनारे के स्थित भूमि लागातार कट-कट कर नदी में गिर रही है। गंगा कटान का यह भयावह दृश्य देखकर तटवर्ती गांव के लोग सहमे हुए हैं। महीनों पहले आई बाढ़ और बारिश के चलते उफनाई गंगा का जलस्तर अब तेजी से घट रहा है, लेकिन कटान की गति और तेज हो गई है। चार क्षेत्र का किसान पांच दशक से गंगा कटान के चलते परेशान है। अब तक हिंगुतरगढ़, बुद्धपुर और नौघरा गांव के ही किसानों की पचासों बीघे से ज्यादा उपजाऊ भूमि गंगा के फेटे में चली गई है। वहीं इतनी ही उपजाऊ जमीनें अब भी कटान की जद में हैं। जो कभी भी गंगा की धारा में विलीन हो सकती है। दशकों से तटवर्ती गांव के किसानों की बड़े पैमाने पर उपजाऊ ...