आरा, जून 28 -- पीपा पुल खुलने के बाद नावों से आना-जाना कर रहे लोग बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली गंगा नदी घाट स्थित बिहार के भोजपुर और यूपी के बलिया जनपद को जोड़ने पीपा पुल खुलने से लोगों को हाल के समय काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा। पीपा पुल खुल जाने से खवासपुर पंचायत की बड़ी आबादी काफी दु:खित होने के साथ नाव से उफनती धारा में जान जोखिम में डाल आने-जाने को मजबूर है। इस अत्याधुनिक युग में भी लगभग छह माह तक सड़क मार्ग से कटे रहने का दंश झेलती इस पंचायत के ग्रामीण आज के विकास से अपने आप को अछूता महसूस कर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को पीपा पुल खुल जाने से इस पंचायत के अलावा यूपी और बिहार के सारण जिले के ग्रामीण और शहरी इलाके में जाने वाले लोग नाव के सहारे आर-पार कर अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच रहे...