गाजीपुर, मई 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में गुरुवार को डीएम अविनााश कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इसमें नगर पालिका परिषद के तहत निर्मित एसटीपी से घरेलू सीवेज को कनेक्टिविटी के संबंध में एंव एसटीपी के कार्यो को निरीक्षण करने के लिए समिति गठित करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि गंगा में गिर रहे नालों की पानी रोकने के लिए पूरी व्यवस्था करायी जाय। कही भी नालों का पानी गंगा में नहीं गिरना चाहिये। डीएम ने कहा कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सभी 34 नालों में बायोरेमिडिएशन का कार्य सुचारू रूप से कराये। अधिशासी अभियन्ता, देवकली पम्प नहर, सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि मरदह विकास खण्ड में गोविन्दपुर, बरही, गुलाल सराय एवं नसरतपुर ग्राम पंचायतों से निकल रहे नहर के समीप सिंचाई विभाग की अ...