रुडकी, जून 13 -- गुरुवार शाम दोस्तों संग गंगा में नहा रहा रायसी का 22 वर्षीय युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। पुलिस की गोताखोर टीम के तलाशने पर भी उसका पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह परिजनों को गंगा के पानी में उसका शव मिल गया। युवक की मौत से परिवार सदमे में है। खानपुर खाने के उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...