संभल, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के असदपुर गंगा कच्चे घाट पर बुधवार को गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 50 मीटर दूर से शव बरामद किया। बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी खानपुर निवासी जतनवीर (27) पुत्र जसवंत सिंह अपने परिवार और गांव के दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए असदपुर घाट आया था। उसके साथ गांव का युवक आदिल भी मौजूद था। सुबह करीब 11 बजे स्नान करते समय जतनवीर बैरिकेडिंग से करीब दो सौ मीटर दूर गहरे पानी में चला गया, जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। दोस्त आदिल के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोगों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। सूचना पर पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर बलराम सिंह यादव ने तुरं...