प्रयागराज, सितम्बर 6 -- पूरामुफ्ती के विष्णापुर कॉलोनी के पीछे कछार में गंगा में नहाते समय तीन किशोर डूब गए। पुलिस ने एनडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से लगभग पांच घंटे के प्रयास के बाद तीनों किशोरों का शव बाहर निकाला। परिजनों में कोहराम मच गया। धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी 13 वर्षीय मनीष सोनकर व 14 वर्षीय शौर्य पाल के साथ पोंगहट पुल का 16 वर्षीय नमन शुक्रवार की दोपहर परिजनों को बिना बताए ही घर से निकले थे। देर शाम तक तीनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन शनिवार की सुबह पूरामुफ्ती के विष्णापुर कॉलोनी के समीप गोशाला के पीछे कछार में गंगा किनारे तीनों के चप्पल व कपड़े मिलने की जानकारी हुई। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने पूरामुफ्ती थाने की पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो...