आगरा, नवम्बर 6 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक किशोर डूब गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पानी से किशोर का शव बरामद हो गया। किशोर को मृत देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गांव नगला दुर्गू निवासी 16 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र रामदयाल अपने दोस्तों के साथ गत बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर क्षेत्र के रिकारा गंगा घाट पर गंगा नहाने गया था, नहाते समय उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह गंगा में डूब गया, धर्मेंद्र के डूबने की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय गोताखोर पहुंच गए और उसकी तलाश शुरू की। करीब 3 घंटे की तलाश के बाद धर्मेंद्र का शव गंगा में उतराता मिला। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।...