बलिया, जुलाई 9 -- बलिया/रामगढ़। गंगा में पिछले दस दिनों से कभी तेज तो कभी धीमी गति से बढ़ाव जारी है, जबकि सरयू में घटाव शुरू हो जाने के बाद प्रभावित लोग तत्कालिक राहत महसूस कर रहे हैं। गंगा नदी लगातार बढ़ाव के चलते धीरे-धीरे खतरा बिंदु के करीब पहुंचती जा रही है। इससे तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गायघाट गेज पर बुधवार की शाम चार बजे गंगा का जल स्तर 53.610 मीटर रिकार्ड किया गया। जलस्तर में करीब एक सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव हो रहा है। यहां चेतावनी बिंदु 56.615 मीटर तथा खतरा बिंदु 57.615 मीटर है। जल स्तर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे के बीच पांच सेमी की बढ़ोत्तरी हुई है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के आगे भी बढ़ाव पर रहने का अनुमान जताया गया है। नदी फिलहाल ऊपरी स्तर से ही बढ़ाव पर है। तटवर्ती लोगों का कहना है कि नदी न...