बदायूं, अप्रैल 6 -- कछला के भागीरथ घाट पर परिजनों के साथ गंगा स्नान करते समय दो किशोर डूब गए। गोताखोर और दुकानदार गंगा में बचाने को कूद गए। इनमें से एक को गोताखोरों ने समय रहते बचा लिया, जबकि दूसरे का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने गंगा में डूबे किशोर की तलाश में बीस से अधिक गोताखोर लगाए हैं। देररात तक रेस्क्यू चलता रहा है। शनिवार को कछला के भागीरथ घाट पर बड़ी घटना हो गई। मथुरा की दो युवक गंगा स्नान करते समय डूब गए। मथुरा के छतीरा गांव से इंद्रभान और वीरेंद्र तिवारी का परिवार कछला भागीरथ घाट पर गंगा स्नान करने आया था। परिवार के साथ गंगा स्नान करते समय इंद्रभान का 16 वर्षीय पुत्र मयंक उर्फ कार्तिक और वीरेंद्र तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र गर्ग तिवारी, परिजनों के मना करने पर भी पुल के पास चले गए, जहां दोनों गहरे जल में डूब गए। परिजनों ने ...