वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी। दरभंगा घाट स्थित सरस्वती स्वीमिंग एसोसिएशन की ओर से शनिवार शाम आयोजित 89वीं वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता के सफल तैराक रविवार देर शाम पुरस्कृत किये गये। विश्वसुंदरी पुल से दरभंगा घाट तक 10 किमी लंबी की गंगाश्री उपाधि तैराकी प्रतियोगिता का पुरस्कार विश्वनाथ आनंद का मिला। इसके अलावा दूसरे स्थान पर नीतीश साहनी और तीसरे स्थान पर गौरव सेन रहे। महिलाओं में गायत्री को प्रथम, पूजा निषाद को द्वितीय और शिखा को तृतीय पुरस्कार मिला। गंगा आरपार की प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पूजा साहनी प्रथम, शिखा द्वितीय और किरण साहनी तृतीय रहीं। छोटे बच्चों की प्रतियोगिता में 20 मीटर में अंशु कसेरा को प्रथम, पीयूष कुकरेजा को द्वितीय और अंशुमान बुलानी को तृतीय रहे। बालिकाओं में सना सोनकर प्रथम, शगुन कसेरा द्वितीय और तनु वर्मा तृतीय रहीं। मु...