गाजीपुर, जुलाई 19 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में शुक्रवार को एक अनोखी घटना घटी जब ददरी घाट पर एक बड़ा पत्थर तैरता हुआ मिला। करीब ढाई से तीन क्विंटल भारी पत्थर को देख लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। स्थानीय मल्लाहों ने पत्थर को रस्सी से बांधकर रखा हुआ है। लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालने लगे हैं। जानकारी होने पर लोग पत्थर देखने पहुंच रहे हैं। ददरी घाट की निवासी सोनी देवी ने बताया कि पत्थर वाराणसी की तरफ से बहकर आ रहा था। जैसे ही मैने देखा तो बेटे शनि कुमार को बताया। शनि अपने दोस्त राजकुमार के साथ गया और पत्थर को रोककर किनारे लाया। इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो पत्थर देखने पहुंचे और कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद लोग उसे देखने पहुंचने लगे। कुछ महिलओं ने इसे चमत्कारी पत्थर बताकर पूजा शुरू कर दी...