भागलपुर, जुलाई 17 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश से गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। जिससे रानीदियारा, टपुआ दियारा और एकचारी दियारा में भी कटाव होने लगा है। खासकर टपुआ दियारा के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा जिस तेजी से उफन रही है उससे तेज कटाव होने लगा है। चूंकि गंगा से सटे दर्जनों लोगों के घर हैं जिनमें कटाव और धंसना गिरने की लगातार हो रही आवाज से ग्रामीणों में दहशत हो गया है।ग्रामीण सुबोध यादव, महेश्वर साह आदि ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि और कटाव की स्थिति को देखते हुए बुधवार को फ्लड फाइटिंग का कार्य बंबू रॉल तकरीबन एक डेढ़ सौ मीटर में कराया गया है जो प्रयाप्त नहीं है। कार्य की रफ्तार काफी धीमी है। ग्रामीणों ने कहा कि जहां विभाग द्वारा स्लोप कटिंग किया गया है वहां वहां तक अतिशीघ्र कार्य ...