भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने रविवार को नई दिल्ली में जहाजरानी मंत्रालय के सचिव विजय कुमार और भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की। वहीं गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य और ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों के बारे में चर्चा कर एक पत्र भी सौंपा। सांसद को सचिव एवं अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर जनहित में फैसला लिया जाएगा। सांसद ने बताया कि गंगा नदी में ड्रेजिंग कार्य से नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर व बैरिया सहित अनेक पंचायतों के हजारों किसानों की उपजाऊ भूमि निरंतर कटाव का शिकार होकर गंगा नदी में समाहित हो रही है। स्थल निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित कार्य बिना विधिसम्मत भू-अर्जन और बिना प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों...