झांसी, जून 12 -- कानपुर, संवाददाता। गंगा बैराज में नहाते वक्त साढ़ू के बेटे को बचाने के दौरान युवक भी गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। नवाबगंज के परमिया पुरवा निवासी 45 वर्षीय विनोद कुमार गुरुवार सुबह अपने बेटे अनिकेत और साढू के बेटे वरुण के साथ गंगा बैराज पर नहाने गए थे। इस दौरान नहाते वक्त वरुण गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने के लिए विनोद भी डूब गए। स्थानीय गोताखोर ने उनकी तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों को मरणासन्न हालत में बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पास के निजी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि गंगा में नहाते वक्त डूबने से दो लोगों की मौत हुई है। ...