हरिद्वार, जुलाई 12 -- एसडीआरएफ की टीमों ने कांवड़ मेले के दौरान गंगा स्नान करते समय डूब रहे तीन कांवड़ियों की जान बचाई। कांगड़ा घाट पर दो और प्रेमनगर घाट पर एक कांवड़िए को रेस्क्यू किया गया है। पहली घटना प्रेम नगर घाट की है जहां उत्तर प्रदेश निवासी 16 वर्षीय आदर्श, पुत्र प्रमोद गंगा के तेज बहाव में बह गया। मौके पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और डूब रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू में एसआई आशीष त्यागी, एएसआई दीपक मेहता और कांस्टेबल कपिल कुमार, सागर, नवीन, सुभाष और अंकित शामिल रहे। दूसरी घटना कांगड़ा घाट पर हुई जहां करनाल निवासी 32 वर्षीय रिंकू और अमरोहा निवासी 23 वर्षीय लोकेन्द्र गहरे पानी में फंस गए। एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल...