मिर्जापुर, जुलाई 6 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पक्का घाट पर शनिवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान डूब रहे चार श्रद्धालुओं को स्थानीय नाविकों ने सुरक्षित बचा लिया। अयोध्या निवासी विनय सिंह अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने आए थे। दर्शन के पूर्व परिवार के चार सदस्य गंगा स्नान करने पक्काघाट पर पहुंचे। घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से चारों डूबने लगे। श्रद्धालुओं को डूबते देख घाट पर मौजूद नाविक कल्लू निषाद, अभय निषाद, बनारसी निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद तथा नरसिंह निषाद मौके पर पहुंचे और डूब रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...